India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर  में नौका विहार कर रहे श्रद्धालु उस वक्त बाल-बाल बचे, जब श्रद्धालुओं से भरी नाव बीच मझधार में डगमगाने लगी।  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

जैकेट पहन रखी थी

खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में एक नाव में श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।  इस वीडियो में 1 नाव में निर्धारित संख्या से अधिक लोग बैठे दिखाई दे हैं, तभी नर्मदा में नौका विहार के दौरान बैलेंस बिगड़ जाता है और नाव पलटते-पलटते बच जाती है। हालांकि, नाव में जितने भी श्रद्धालु बैठे थे, उन सब ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी।

जांच के निर्देश दिए

वायरल वीडियो पर खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कहीं है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर SDM को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए नाव को जब्त कर लिया गया है। वहीं, खंडवा कलेक्टर ने सभी नाविकों को नियम अनुसार नाव चलाने के निर्देश दिए हैं।

नाव जब्त कर ली गई

वायरल वीडियो 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन का है, जो किसी दूसरी नाव पर सवार व्यक्ति ने बनाया था। अब जाकर यह वायरल हुआ है। उधर जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार उस नाव पर कार्रवाई करते हुए उसकी नाव जब्त कर ली गई है।  साथ ही जिला प्रशासन ने उस नाविक पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात बोली है। इसके अलावा, नाविकों के लिए भी लोगों की जान से जुड़ी सुरक्षात्मक गाइड लाइन जारी की गई है।