India News (इंडिया न्यूज) PM Modi Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से संबोधित करते हुए पीएम मोदी को बागेश्वर धाम आने के लिए धन्यवाद दिया और उनकी खूब तारीफ भी की।

CG Budget 2025: 3 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, 24 फरवरी से शुरू होगा सत्र

मोदी ने शास्त्री की मां से की मुलाकात

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में बताया कि बागेश्वर धाम पहुंचकर पीएम मोदी ने बालाजी के दर्शन किए और उनकी मां से भी मुलाकात की। शास्त्री ने मंच से बताया कि मां से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उनकी मां की पर्ची भी खोली।

मोदी ने बाबा बागेश्वर की पर्ची खोली

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब पीएम मोदी उनकी मां से मिले तो उन्होंने कहा कि हम आज आपकी पर्ची खोल रहे हैं। अब आपके मन में चल रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की शादी हो जानी चाहिए। शास्त्री ने आगे कहा कि जब हमने पीएम मोदी को अपनी मां के लिए शॉल लाते और उनके प्रति उनकी भावनाओं को देखा तो हमने तय किया कि अस्पताल में उनकी मां के नाम पर एक वार्ड बनाया जाएगा।

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम में बने मंच पर पीएम मोदी के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम मोहन यादव, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा मौजूद हैं।

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियां पूरी, भागलपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था