India News (इंडिया न्यूज), MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल में मध्यप्रदेश के विधायकों, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ पहली बार बैठक करेंगे। जानकारी के अनुसार, यह महत्वपूर्ण बैठक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शाम को आयोजित होगी, जहां पीएम मोदी करीब दो घंटे तक चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा मध्यप्रदेश के विकास और निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

VIDEO: युवा पावरलिफ्टर पर गिरा 270 किलो का वजन, Mobile में केद हुई ट्रेनिंग के दौरान दर्दनाक मौत

208 नेताओं की मौजूदगी

बता दें, इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को छोड़कर मध्यप्रदेश के कुल 163 विधायक, लोकसभा और राज्यसभा के 37 सांसद, तथा कुछ चुनिंदा भाजपा पदाधिकारी शामिल होंगे। कुल मिलाकर 208 नेता इस बैठक का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में, प्रधानमंत्री मोदी बैठक समाप्त होने के बाद सभागार परिसर के ग्राउंड में विधायकों और सांसदों के साथ डिनर करेंगे। यह बैठक और डिनर पार्टी राजनीतिक और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा का महत्वपूर्ण अवसर होगा।

राजभवन में रात्रि विश्राम

बता दें, डिनर के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजभवन के प्रेसिडेंशियल सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन, 24 फरवरी को सुबह 10 बजे वे राजभवन से मानव संग्रहालय के लिए रवाना होंगे। भोपाल प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम 24 फरवरी को सुबह आयोजित होगा। इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी 11:30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान,MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘छावा’