India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh: पन्ना जिले के अमांगज में जीजा-साले के अपहरण के मामले में अमरपाटन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आरोपी का नाम अब्दुल उर्फ मेराज है, जो कथित रूप से किडनी निकालने का “विशेषज्ञ डॉक्टर” बताया जा रहा था। इस मामले का खुलासा मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने किया।

कैसे शुरू हुआ पूरा मामला

पूरे घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब जीजा और साले को जमीन देखने के बहाने बुलाया गया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें बंदूक की नोक पर किडनैप कर लिया और पन्ना जिले के अमांगज जंगल में ले जाकर लूटपाट की। आरोपियों ने पीड़ित के पास पड़ी नगदी, क्रेडिट कार्ड और अन्य सामान लूट लिया। बंधक बनाए गए जीजा-साले ने सुबह के समय मौके का फायदा उठाकर भागने में सफलता पाई और सीधे पुलिस थाना अमांगज पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी।

किडनी निकालने की देता था धमकी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता लगाया और तीन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी, जो ग्राम लालपुर का निवासी है, फर्जी सिम कार्ड देने का काम करता था, जबकि दूसरा आरोपी अब्दुल उर्फ मेराज था, जो खुद को किडनी निकालने का “विशेषज्ञ” डॉक्टर बताता था। पीड़ित ने बताया कि अब्दुल उसे किडनी निकालने की धमकी दे रहा था और इसे करोड़ों में बेचने की बात कर रहा था।

MP News: मध्यप्रदेश के डिंडौरी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, महिलाओं और दुकानदारों ने मांगा विकल्प

पुलिस ने की आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा

पुलिस ने अब्दुल सहित दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि टीम अब घटना स्थल पर पहुंची और आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपहरण की घटना को स्वीकार किया। इस खुलासे ने तीन जिलों की पुलिस की नींद उड़ा दी है और मामले की जांच अभी जारी है।