India News (इंडिया न्यूज), Police Raid: उज्जैन जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा द्वारा अवैध शराब के परिवहन और कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत भाटपचलाना पुलिस ने एक बार फिर कच्ची शराब बनाने के ठिकाने पर छापेमारी की और बड़ी कार्रवाई की।

खेत पर बने टापरी में कच्ची शराब बनाई जाती

पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम नौगांवा में स्थित एक खेत पर बने टापरी में कच्ची शराब बनाई जा रही है। इस सूचना पर थाना प्रभारी सत्येन्द्रसिंह चौधरी ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, एक व्यक्ति टापरी में मौजूद था, जबकि दूसरा व्यक्ति पुलिस को देख भाग गया।पुलिस ने फरार आरोपी राजाराम के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि राजाराम काफी समय से कच्ची शराब बना रहा था और अब वह गांव छोड़कर भाग चुका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Crime Branch: क्राइम ब्रांच ने MD ड्रग्स के तीन आरोपी को पकड़ा, स्रोत की जांच में जुटी पुलिस

बरामद सामान को मौके पर ही किया नष्ट

मौके से पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने का सामान बरामद किया। टापरी में करीब 12 प्लास्टिक के केन थे, जिनमें कच्ची शराब रखी हुई थी। इसके अलावा, महुआ पानी में भीगी शराब भी बरामद की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जांच में सामने आया कि यह शराब गंदे पानी से बनाई जा रही थी, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है।

इलाकों में कच्ची शराब बनाने के मामले बढ़े

उज्जैन के ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब बनाने और उसका परिवहन करने के मामले इन दिनों बढ़ गए हैं, खासकर देशी-विदेशी शराब की कीमतों में इजाफा होने के बाद कच्ची शराब की मांग बढ़ी है। पुलिस इन मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है और लोगों को अवैध शराब से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक भी कर रही है।

हिमाचल में निवेश को बढ़ावा, ऑनलाइन डैशबोर्ड की शुरुआत और 355 इकाइयों को मिली मंजूरी