India News (इंडिया न्यूज), Indore News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब ‘कचरा जिहाद’ की सियासत तेज हो गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों के बीच सड़क पर कचरा फैलाने को लेकर शुरू हुआ मामला अब राजनीतिक घमासान में बदल गया है।
सफाई के बीच गंदगी फैलाने का आरोप
घटना राजेंद्र नगर क्षेत्र के चोइथराम मंडी की है, जहां तीन युवक बाइक से आए और सड़क पर कचरा फेंककर भागने लगे। सफाई कर्मियों ने जब रोका, तो गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे। नगर निगम की शिकायत पर हाफिज, मतीन और तौफीक नाम के तीन युवकों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है।
कौन है यह मिस्ट्री गर्ल? जिसे बताया जा रहा है यशस्वी जायसवाल की प्रेमिका, कैसे जुड़ा दोनों का नाम?
बीजेपी ने बताया ‘कचरा जिहाद’, कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी ने इस घटना को ‘कचरा जिहाद’ करार देते हुए इसे एक साजिश बताया। प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सवाल उठाते हुए कहा कि थूक जिहाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद अब क्या यह नया षड्यंत्र है? क्या यह शहर की सफाई व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश है? वहीं, कांग्रेस ने इस पर तीखा पलटवार किया। प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने बीजेपी के बयान को ही ‘बयान जिहाद’ करार देते हुए कहा कि “स्वच्छता पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। अगर कोई गंदगी फैलाता है, तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इसे सांप्रदायिक रंग देना गलत है।”
गंदगी से ज्यादा सियासत गरमाई
इंदौर आठवीं बार स्वच्छता का खिताब जीतने के लिए युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चला रहा है। प्रशासन ने कचरा फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है और एफआईआर तक दर्ज हो रही है।लेकिन अब यह मुद्दा कचरे से ज्यादा राजनीति की गंदगी से भर गया है। सवाल यह भी उठ रहा है कि यह हरकत शरारती थी या इसके पीछे कोई साजिश थी? फिलहाल, इंदौर की सियासत में ‘कचरा जिहाद’ शब्द अब चर्चा का नया केंद्र बन चुका है।