India News (इंडिया न्यूज), Global Investor Summit Indore:भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के तहत इंदौर के रेसीडेंसी सभागार में आज “इंदौर संवाद” कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों और उद्योगपतियों ने मिलकर राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा की। इस दौरान उद्योगपतियों को बड़ी संख्या में समिट में भाग लेने और अधिक निवेश करने का आग्रह किया गया।
उद्योगपतियों को मिलेगा हर संभव सहयोग
कार्यशाला में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, कलेक्टर आशीष सिंह सहित कई प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। मंत्री सिलावट ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य तेजी से औद्योगिक विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
एआई और आईटी सेक्टर को प्राथमिकता
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन मंच है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), आईटी, और माइक्रो चिप जैसे उभरते हुए क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम को और प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए निवेशकों को हर प्रकार की सहायता देने की बात कही।
इंदौर में निवेश के बड़े अवसर
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर में निवेश के अपार अवसर हैं। उन्होंने बताया कि 15 प्राइवेट जेट्स इंदौर एयरपोर्ट पर आएंगे, जिनमें देश के शीर्ष उद्योगपति होंगे। सिंह ने मेट्रोपॉलिटिन एरिया की योजना की जानकारी देते हुए इसे इंदौर और उज्जैन संभाग के विकास के लिए अहम बताया। कार्यशाला में नगर निगम अधिकारियों ने मधुमिलन चौराहे के लिए एक नई यातायात योजना की भी जानकारी दी। 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने का अवसर बनेगी।