India News MP (इंडिया न्यूज़),Khandwa: MP के खंडवा नगर में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्स रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद 1 पुलिसकर्मी को ही ग्राहक बनाकर जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त महिलाओं के पास भेजा। जिसके बाद ग्राहक बने पुलिसकर्मी से डील फाइनल हुई। इसके बाद आसपास मौजूद पुलिस टीम ने किराए के मकान में चल रहे, इस सेक्स रैकेट का बड़ा भांडाफोड़ कर दिया। बता दें कि शहर के आनंद नगर क्षेत्र के 1 मकान के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर को इन महिलाओं ने किराए से ले रखा था, जिसमें ये मोबाइल के जरिए ग्राहकों से संपर्क कर, इस काले कारनामे को अंजाम देती थीं। पुलिस ने मौके से इस धंधे में लिप्त 4 युवतियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ के बाद मकान मालिक सहित यहां आने वाले ग्राहकों की भी तलाश कर, उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाया। बता दें कि यह क्षेत्र शहर के पाश कॉलोनी एरिया में गिना जाता है, जिससे पुलिस को बड़ी उम्मीद है कि इन महिलाओं के संपर्क हाई प्रोफाइल ग्राहकों से भी होंगे, जिनकी अब पुलिस खोज कर रही है।

मुखबिर को ग्राहक बनाकर भेजा

आपको बता दें कि खंडवा नगर की मोघट थाना पुलिस ने 1 किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है। मोघट थाना पुलिस ने आनंद नगर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 1 मकान से 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए खंडवा CSP अभिनव बारंगे ने कहा कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के आनंद नगर क्षेत्र में कुछ सेक्स रैकेट का धंधा हो रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले अपने मुखबिर को ग्राहक बनाकर भेजा। जैसे ही उनकी बातचीत तय हुई, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

 

खाने की इन 4 चीजों की वजह से कलियुग में घटती जा रही है उम्र, जान लिया अगर तो आप भी रह जाएंगे हैरान