India News (इंडिया न्यूज),Waqf Bill Protest: वक्फ बिल को लेकर अब लोग सड़कों पर उतरने का प्रयास कर रहे हैं। यूपी से लेकर दिल्ली तक वक्फ बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ता चला जा रहा है। वहीँ देशभर में वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन की प्लानिंग भी शुरू हो गई। जिसके चलते मध्ये प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया गया है। जी हाँ आज भोपाल में वक्फ बिल को लेकर एक बड़ा आयोजन होने वाला है। यह विरोध दोपहर 2 बजे सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड में होगा, जिसका ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड नेतृत्व करेगा।
- इस मुस्लिम विधायक ने दिया साथ
- रैली में न हो कोई भी हुड़दंग
इस मुस्लिम विधायक ने दिया साथ
इसी के चलते कांग्रेस विधायक और SIMPLB के सदस्य आरिफ मसूद ने इस प्रदर्शन पर आम लोगों से अपील की है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से इस प्रदर्शन का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कानून स्वीकार नहीं किया जा सकता, और इसी के विरोध में दोपहर 2 से 4 बजे तक धरना दिया जाएगा। वहीँ इस प्रदर्शन को लेकर सिक्योरिटी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है।
रैली में न हो कोई भी हुड़दंग
आरिफ मसूद ने यह भी अपील की है कि लोग दोपहिया वाहनों पर सवार होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हों, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कोई रैली, नारेबाजी, झंडा-बैनर या जुलूस नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोग बड़ी संख्या में पहुंचें और लोगों को इस कानून के प्रभावों के बारे में जागरूक करें।