India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झंझोर कर रख दिया है। इसके बाद मध्य प्रदेश में भी इसे लेक्ट अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार ने पुलिस और प्रशासन को राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दे दिए हैं। पुलिस खास तौर पर सोशल मीडिया पर नजर रख रही है ताकि किसी भी तरह का कोई भी दंगा ना हो। इस बीच दमोह जिले में पुलिस ने एक बड़ा एक्शन ले लिया है। पहलगाम की घटना के बाद राज्य में यह पहली कार्रवाई मानी जा रही है।

  • लिया गया बड़ा एक्शन
  • मुस्लिम शख्स ने कही ऐसी बात

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, टंकी फुल कराने से पहले यहां चेक करें पूरी डिटेल

लिया गया बड़ा एक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद एमपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। सीएम मोहन यादव ने भी हर तरह की निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुलिस सोशल मीडिया पर खास नजर जमाए हुए है। इतना ही नहीं इस बीच दमोह पुलिस से निर्देश मिलते ही निगरानी शुरू कर दी है और भड़काऊ पोस्ट करने वाले 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल, इन्होने कुछ ऐसा बोला जिसे पढ़ कर पुलिसवालों का दिमाग ठनक गया।

मुस्लिम शख्स ने कही ऐसी बात

आतंकी हमले के बाद पुलिस की साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया यूजर्स पर नजर रख रही थी। अचानक उसकी नजर फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट पर पड़ी। इन पोस्ट में वसीम खान और तनवीर कुरैशी ने आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। इन यूजर्स ने जो लिखा था, वह समाज में दंगा भड़काने और माहौल खराब करने जैसा था। साइबर सेल की टीम ने इन दोनों युवकों की फेसबुक आईडी खंगाली। फिर आरोपी वसीम खान और तनवीर कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Delhi Weather Today: दिल्ली का आज से होगा वो हाल, पसीने पोछते पोछते थक जाएंगे आप, IMD ने जारी किया 3 दिन का अलर्ट