India News (इंडिया न्यूज), Suicide News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकार जान दे दी। पत्नी के छोड़ जाने से परेशान जारापुर के रहने वाले बालमुकुंद सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह बताई। बालमुकुंद ने वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि जय भीम साथियों, मेरा वीडियो चंद्रशेखर तक पहुंचा देना, मैं मर रहा हूं क्योंकि मेरी बीबी मुझे छोड़कर भाग गई है।
पत्नी के जाने से परेशान था व्यक्ति
वीडियो शेयर करने के बाद पटरी पर आ रही इंदौर कोटा ट्रेन के सामने युवक ने छलांग लगा दी। वीडियो में बालमुकुंद ने बताया कि उसके साथ अन्याय हुआ है। उसकी बीवी छोड़कर पराए मर्द के साथ रह रही है। यह वीडियो भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण तक पहुंचाएं, ताकि मेरी मौत के बाद न्याय मिल सके। वीडियो में युवक ने कहा की मेरे साथ अन्याय हुआ हैं। मेरा मकान व प्लॉट सब बीबी ने बिकवा दिया, ऐसे में अब जी कर क्या करूंगा।
युवक की हुई मौत
बालमुकुंद ने वीडियो में आगे कहा कि जिन लोगों ने ऐसा किया है उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए। ऐसे में वह पचोर के पास स्थित नेवज नदी के पुल पर पहुंचा। जहां उसने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाया। पुल पर आ रही ट्रेन के सामने आ गया, जिससे टकराकर वह पटरी के बाजू में गिर गया, लेकिन घायल होने के बावजूद भी वह वीडियो बनाता रहा। वीडियो को देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उसे लेकर अस्पताल पहुंची। इसके बाद पीड़िता को राजगढ़ रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान बालमुकुंद ने दम तोड़ दिया। युवक जीरापुर के झाडमहु का रहने वाला था। पुलिस ने आगे की जांच कर रही है।