India News (इंडिया न्यूज),Ram Navami 2025: रविवार को देशभर में रामनवमी मनाई जाएगी। संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कुछ मुस्लिम संगठनों ने देशभर में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ऐसे में जिलों में पुलिस-प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर है।

‘Alien Base’ थी रावण की लंका, टाइम ट्रेवल का बड़ा ज्ञानी था रावण! खुल गए दशानन के सारे रहस्य?

एसडीएम की चेतावनी क्या है? Ram Navami 2025

इसी सतर्कता के बीच मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के एसडीएम आशीष कुमार ने माहौल खराब करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। बड़वानी जिले के सेंधवा नगर थाने में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें एसडीएम आशीष कुमार ने माहौल खराब करने वालों को दो टूक चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो सीआरपी और आईपीसी बहुत सामान्य चीजें हैं, राज्य सुरक्षा अधिनियम, एनएसए जो भी लगाना होगा, लगाया जाएगा। ऐसा करने वाले उपद्रवी दोबारा सूरज और चांद नहीं देख पाएंगे।

रामनवमी से पहले बैठक

एसडीएम आशीष कुमार ने आगे कहा कि एसडीएम होने के नाते कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यहां हम बहुत प्यार से बात कर रहे हैं, लेकिन एक बार फिर बता दूं कि मेरा ध्यान कानून व्यवस्था पर है। अशांति को लेकर चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसी कोई घटना सामने आती है या कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो मैं किसी समुदाय विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए बोल रहा हूं, जिस किसी के भी ऐसा करने की सूचना मिलेगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी माहौल खराब करेगा उसे सख्त सजा मिलेगी।’ इस बैठक में बड़वानी पुलिस अधीक्षक, सेंधवा एसडीएम, सेंधवा थाना प्रभारी समेत पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी और शहर के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

क्यों इतने सख्त हुए एसडीएम

आपको बता दें, मध्य प्रदेश का सेंधवा वही जगह है जहां 2022 में रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव की घटना के बाद विवाद हुआ था। प्रशासन ने उपद्रवियों के घर तोड़ दिए थे। इसके बाद से स्थानीय प्रशासन रामनवमी जुलूस को लेकर काफी संवेदनशील है और इसी के चलते रामनवमी से एक दिन पहले सेंधवा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी।

Bengaluru suitcase murder: खुलासा! पत्नी के फेवरेट मराठी गाने ही ले ली उसकी जान, सुनकर हैवान बन गया था पति, वजह जानकर खड़े हों जाएंगे रोंगटे