India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior News: ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के आजाद नगर में बुधवार देर रात एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को डराने के लिए हिस्ट्रीशीटर जुल्मी उर्फ गोलू उर्फ विवेक जाट और उसके दो साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान बदमाशों ने पहले महिला के घर पर ईंटें फेंकी और फिर गोलियां दागीं। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों बदमाशों—जुल्मी उर्फ गोलू, नीरज राणा और पंकज राणा—को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल और एक कट्टा भी बरामद किया है।
होटल में Russian को बुलाया,पार्टी में किया उसके साथ डांस, फिर जो हुआ…
इलाके के कुख्यात बदमाश हैं आरोपी
जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर जुल्मी पर पहले से ही नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज है। बदमाशों ने इस मामले में राजीनामा कराने और पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बनाने के लिए फायरिंग की थी। गिरफ्तार तीनों बदमाश जुल्मी उर्फ गोलू, नीरज और पंकज राणा इलाके के कुख्यात अपराधी हैं इन पर ग्वालियर और भिंड में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुरार थाना पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही, इनसे बरामद अवैध हथियारों के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता का खुलासा हो सकता है।