India News MP (इंडिया न्यूज़),Ratlam: रतलाम पुलिस ने बेटी की शिकायत पर पिता को छेड़छाड़ के मामले में हिरासत में लिया है। पीड़िता ने पुलिस को कहा कि मैं जब घर पर अकेली रहती हूं तो पिता नशे की हालत में मेरे साथ गंदी हरकत करते हैं। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है।
थाने में शिकायत दर्ज करवाई
आपको बता दें कि रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र निवासी एक 21 साल युवती ने अपने पिता की हरकतों से तंग आकर पिता के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने पुलिस को कहा कि उसकी मां नौकरी करती हैं और पिता बाजार में ठेला लगाता है। जब मां काम पर जाती है और में घर में अकेली रहती हूं तब मेरे पिता मेरे साथ छेड़छाड़ करते हैं। बीते कुछ दिनों से ये घटनाक्रम लगातार चल रहा था। पीड़िता ने अपनी परेशानी अपनी मामी को बताई, जिसके बाद मामी ने पीड़िता की मां को इस बारे में सूचना दी। मां बेटी को साथ लेकर थाने पहुंची और शिकायत भी दर्ज कराई।
अकेले घर में रहने से बहुत डरती थी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीड़िता की मां ने कहा कि काम से घर आने पर बेटी पिता की हरकतों से डरकर मेरे सामने ही रहती थी। अकेले घर में रहने से बहुत डरती थी, लेकिन मैं इस बात को नहीं समझ पाई। स्थिति ये थी कि रात को भी बेटी मेरे साथ ही सोना ही पसंद करती थी। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का बड़ा आदी है। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।