India News(इंडिया न्यूज़),Ratlam Hospital Incident: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक निजी अस्पताल पर मरीज और उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मरीज ने अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर हंगामा किया और अस्पताल की सच्चाई सबके सामने रख दी। आरोप है कि अस्पताल ने उसे जबरन कोमा में बताकर इलाज के नाम पर पैसे ऐंठे। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने की मांग की है।

ये है पूरा मामला

एमपी के रतलाम के मोतीनगर निवासी बंटी नाम के मरीज को मारपीट में घायल होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, फिर इंदौर रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे रतलाम के एक निजी अस्पताल में ले आए। इलाज के दौरान अस्पताल ने परिजनों से पहले 40 हजार रुपये लिए, फिर कहा कि मरीज कोमा में चला गया है और उसे बचाने के लिए और पैसों की जरूरत होगी। इस पर मरीज की पत्नी 1 लाख रुपये लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन जब वह आईसीयू में पहुंची, तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए।

रमजान में खाना छोड़िए इस मामूली चीज को तड़प रहे Pakistan की जनता, बाजार से रातों-रात गायब हो गई ये चीज, PM शहबाज ने जनता के साथ किया गंदा खेल

पत्नी से मिलने के लिए चिल्ला रहा था पति

आईसीयू में मरीज को पांच लोगों ने जबरन पकड़ रखा था और वह चिल्ला रहा था कि उसे उसकी पत्नी से मिलने दिया जाए। यह देखकर पत्नी घबरा गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी। मरीज ने भी किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश की, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद मरीज अपनी पत्नी के साथ अस्पताल से बाहर निकल आया और सड़क पर लोगों को अस्पताल की सच्चाई बताने लगा। वह कैथेटर और सांस की नली लगाए हुए अर्धनग्न हालत में था। मरीज और उसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और प्रशासन से इसकी जांच करने की मांग कर रहे हैं।

महिलाओं के लिए गुड न्यूज, विश्व महिला दिवस पर सरकार ने किया ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल