India News (इंडिया न्यूज), MPESB Excise Constable Registration 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने आबकारी कांस्टेबल के 253 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in](https://esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
खाना लजीज था या जहरीला? दावत खाकर हुई मासूम की मौत…19 लोगों की हालत नाजुक
जानिए कैसे करें आवेदन?
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर “आबकारी कांस्टेबल पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें।
3. नए उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा और लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा।
4. सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
6. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।
परीक्षा तिथि और पैटर्न
जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा 5 जुलाई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। ऐसे में, सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक. इसके बाद दोपहर:* 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा। इसके अलावा. परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका स्तर हाईस्कूल के समकक्ष होगा। बताया गया है कि, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ-सत्य आयु की सीमा 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी, लेकिन अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को कोई छूट नहीं मिलेगी।
जानिए आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 बताई गई है। इस आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। देखा जाए तो, इस भर्ती के माध्यम से मध्य प्रदेश में आबकारी कांस्टेबल के 253 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।
उत्तराखंड की आर्थिक प्रगति की रिपोर्ट हुई जारी, विकास दर और GDP में दिखा भारी बदलाव