India News MP (इंडिया न्यूज़) Road Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ है यहां मॉर्निंग वॉक पर निकले पिता-पुत्र दोनों को ट्रक ने कुचला । वहीं इस हादसे में एक की मौत हो गई। साथ ही बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में एक स्कूटी सवार भी चपेट में आ गया।

हादसे मे 1 की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक, हाईस्कूल सेक्टर स्थित दास पान ठेला के पास शाम 4 बजे कच्ची खदानों में तेज रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो सीजी 10 एनबी 7871 के चालक ने मोटरसाइकिल सीजी 24 ई 3928 को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक जगत राम ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से परिवार सदमें में है।

हादसे में 1 घायल

वहीं मोटरसाइकिल और बोलेरो की भिड़ंत में स्कूटर सीजी 24 जी 3300 का चालक उत्तम कोठारी घायल हो गया। पास में खेल रही बच्ची ने भागकर अपनी जान बचाई। बोलेरो पंडर दल्ली की ओर जा रही थी। बोलेरो चालक पंडर दल्ली की ओर जा रहा था, तभी उसने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

MP News: मघ्य प्रदेश में पटाखा बनाते समय विस्फोट, कई लोग मलबे में दबे

Air India Express Flight: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, हुई इमरजेंसी लैंडिंग