India News MP (इंडिया न्यूज़),Road Accident: MP के दमोह-कटनी स्टेट हाइवे के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव में मंगलवार की दोपहर ट्रक और सवारी ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक ने ऑटो को बेरहमी से कुचल दिया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि ऑटो में सवार कौन लोग थे, इस बात की जानकारी नहीं मिली है।

घायलों का उपचार शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और SP श्रुत कीर्ति सोमवंशी के द्वारा घायल लोगों के लिए उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जिसके लिए दमोह से जबलपुर तक 1 कॉरिडोर बनाया गया है। साथ ही पायलट और फॉलो वाहन उपलब्ध कराये गए है, ताकि दमोह से जबलपुर तक के मार्ग में कोई भी रुकावट न आए। बता दें कि एंबुलेंस सही समय पर इन घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंच सके और घायलों का उपचार शुरू हो सके।

पांच लोगों को मृत घोषित किया

आपको बता दें कि जैसे ही हादसे की जानकारी हई, तुंरत ही देहात थाना पुलिस के साथ कलेक्टर और SP के साथ SDRF की टीम मौके पर गई और क्रेन की सहायता से ऑटो को बाहर निकाला गया। साथ ही ट्रक के नीचे दबे लोगों को तुंरत ही उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल लाया गया। जहां 5 लोगों को मृत्यु बता दिया गया है और 3 की स्थिति गंभीर होने के चलते जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफिर किया ।

Gaya News: माफियाओं के मास्टर प्लान का पर्दाफाश! नदी से शराब की बोतलें बरामद