India News (इंडिया न्यूज) MP News :  देश  में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। वहीं मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी.  वहीं इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही जान चली गई . जबकि 8 लोग घायल हो गए.

दर्दनाक हादसे में 3 की मौत

वहीं इस हादसे के बाद  घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, घटना चुरहट थाना क्षेत्र के सेमरिया स्टेशन की है. दरअसल, यहां एक ऑटो इलेक्ट्रॉनिक मैगजीन लेने जा रहा था. वहीं जानकारी के मुताबिक,  12 लोग  ऑटो में सवार थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो में सवार 3 लोगों की मौत हो गई.

8 लोग गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में  8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद  पुलिस ने शवों को अस्पताल में  मोर्चरी में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर रही है

दिल्ली सरकार ने लगाई PM मोदी से गुहार, प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए की ऐसी अनोखी मांग..

29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच चलेगा दिल्ली विधानसभा का ‘शीतकालीन सत्र’; प्रश्नकाल न होने पर विपक्ष ने जताया ऐतराज