India News (इंडिया न्यूज), Robber Bride: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक लुटेरी दुल्हन शादी के अगले ही दिन दूल्हे को लूटकर फरार हो गई। यह घटना नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुलवारा की है। दूल्हे राजदीप रावत का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से 13 दिसंबर को खुशी तिवारी नामक युवती से हुआ था। विवाह के बाद दुल्हन सुहागरात में ही नशीला पदार्थ मिलाकर अपने दूल्हे और पूरे परिवार को गहरी नींद में सुलाकर लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई।

शादी ही थी साजिश

पीड़ित दूल्हे राजदीप के परिवार ने बताया कि यह विवाह नैगुवां निवासी सुकन पाठक के माध्यम से तय हुआ था। खुशी तिवारी को चरखारी (उत्तर प्रदेश) निवासी बताया गया था, जो कथित तौर पर किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी। विवाह से पहले लड़की को देखने की रस्म पूरी हुई और शादी तय कर दी गई। 13 दिसंबर को कुलवारा के मंदिर में विवाह संपन्न हुआ, जिसके बाद दुल्हन को घर लाया गया।

 

सुहागरात में ही लूट ले गई

सुहागरात के दौरान खुशी तिवारी ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर राजदीप को पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद, खुशी घर में रखे सोने-चांदी के जेवर, नकदी और दूल्हे का मोबाइल फोन समेत लगभग 12 लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गई। सुबह जब राजदीप और परिवार के अन्य सदस्य जागे, तो उन्होंने खुद को लुटा हुआ पाया।

पुलिस में शिकायत दर्ज

पीड़ित परिवार का कहना है कि सुकन पाठक ने इस विवाह को तय कराया था। ऐसा शक है कि खुशी तिवारी एक गिरोह का हिस्सा है, जो शादी के बहाने लोगों को ठगने का काम करता है। पहले भी कई युवकों को इस तरह से ठगा गया होगा। राजदीप ने मामले की शिकायत नौगांव थाने में दर्ज कराई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों की तलाश जारी है। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को हैरान कर दिया है और विवाह के नाम पर हो रही ठगी को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

CG Winter Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, पहले दिन विपक्ष का आक्रामक