India News (इंडिया न्यूज),Ruckus in Pavilion:मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शादी समारोह उस वक्त हंगामे में बदल गया जब दूल्हे की पहली पत्नी अचानक वहां पहुंच गई और शादी रुकवा दी। शादी के लिए सजे-धजे दूल्हे और लाल जोड़े में बैठी दुल्हन के सामने महिला ने दावा किया कि दूल्हा अब भी उसका पति है और उसका तलाक नहीं हुआ है। यह सुनकर समारोह में मौजूद मेहमानों में खलबली मच गई। मामला बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया, जिसने दस्तावेजों की जांच के बाद महिला को शांत कराया और घर भेज दिया।
शादी के मंडप में मचा बवाल
यह चौंकाने वाली घटना ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के शुजाबाद धर्मशाला में हुई। जब शादी की रस्में शुरू होने वाली थीं, तभी दूल्हे की पहली पत्नी वहां आ धमकी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि उसका तलाक नहीं हुआ है। महिला के इस दावे से शादी में आए मेहमानों और दुल्हन पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया।
भोपाल में किन्नर समाज का बड़ा हंगामा, कर दी ये बड़ी मांग
तलाक का दावा, लेकिन पहली पत्नी को नहीं थी खबर
महिला नेहा परिहार ने बताया कि उसकी शादी उपेंद्र सिंह परिहार से 25 नवंबर 2012 को हुई थी और उसे तलाक दिए बिना वह दूसरी शादी कर रहा है। हालांकि, दूल्हे उपेंद्र ने पुलिस को बताया कि 16 अक्टूबर 2024 को कोर्ट के जरिए उनका तलाक हो चुका है। उसने पुलिस को तलाक से जुड़े सभी दस्तावेज भी दिखाए, जिसे देखकर पुलिस भी चौंक गई। लेकिन पहली पत्नी का कहना था कि उसे तलाक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। काफी समझाइश के बाद पुलिस ने महिला को शांत कराया और घर भेज दिया। हालांकि, इस हंगामे के बाद शादी नहीं हो सकी और बारात वापस लौट गई। इस पूरे ड्रामे को देखकर मेहमान भी हैरान रह गए।