India News(इंडिया न्यूज़), MP Suicide Case: मध्य प्रदेश के शाजपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बाड़ीगांव में मंगलवार को देर रात एक युवक ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद इलाके में चीख पुकार मच गई। वहीँ फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं जैसे ही पुलिस पहुंची वैसे ही युवक के शव को कब्जे में लिया। खबर है कि युवक के शव के पास एक चाकू भी पड़ा मिला है।वहीँ इस दौरान देखा यो कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था।
- जानिए पूरा मामला
- आज मेरी आखिरी रात है-मृतक
हरियाणवी गायक मासूम शर्मा ने फैन बदसलूकी मामले में ये दी सफाई, वह व्यक्ति …
जानिए पूरा मामला
वहीँ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्राम बाड़ीगांव निवासी देवेंद्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वहीँ फिर शव को पोस्टमार्टम के लिएअस्पताल ले जाया गया। पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मौत की वजह क्या है। वहीँ इस मामले को लेकर टीआई रावत ने बताया कि देवेंद्र शराब का आदी था और घटना के समय भी नशे की हालत में था। वहीँ परिवार वालों का कहना है कि युवक देर रात घर लौटा और सीधा अपने कमरे में गया।
रोज खाएं दही में मिलाकर ये 1 चीज, सेहत बनेगी लाजवाब और हर कोई पूछेगा आपकी फिटनेस का राज!
आज मेरी आखिरी रात है-मृतक
वहीँ फिर कमरे में जाते ही देवेंद्र ने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसने मां को बुलाया और कहा, “आज मेरी आखिरी रात है। वहीँ फिर माँ इस बात को सुनकर सहम उठी। वहीँ फिर मौके पर ही माँ ने अपने पति धनसिंह यानी मृतक के पिता को बताया वहीँ फिर पिता ने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास करता रहा , लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने पास में रहने वाले अपने जीजा को भी बुला लिया। परिवार के लोग लगातार दरवाजा खोलने के लिए विनती करते रहे, लेकिन तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई।
दरवाजा खुलते ही उड़े होश
वहीँ फिर गोली की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। दरवाजा तोड़ने पर देखा तो कमरे में खून ही खून बिखरा था और अंदर देवेंद्र खून में सना हुआ पड़ा था। पुलिस का कहना है कि उसके सिर पर गोली लगी थी। वहीँ मृतक के पाद 12 बोर की बंदूक भी पड़ी हुई थी। वहीँ परिवार वालों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंदूक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ अब पुलिस आत्महत्या की वजह को ढूंढने में जुटी हुई है।