India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan News: बॉलीवुड सुपर स्टार और पटौदी खानदान के चिराग सैफ अली खान पर बुधवार देर रात को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में एक चोर ने हमला कर दिया, जिसके बाद सैफ अली खान को कई गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले की जांच में मुंबई पुलिस लगातार जुटी हुई है। इस वक्त पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, लेतिन इन सबके बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित पटौदी खानदान का “फ्लैग हाउस” चर्चाओं में आ गया है। सैफ के परिवार की भोपाल में 1 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। कई संपत्तियों को लेकर पिछले काफी समय से विवाद कोर्ट में चल रहा है।

सैफ का हमलावर हुआ गिरफ्तार

2011 में सैफ और करीना गए थे भोपाल

बता दें कि भोपाल के कोहेफिजा के अहमदाबाद पैलेस के पास ‘फ्लैग स्टाफ हाउस’ सैफ अली खान के परिवार की संपत्ति है। 2011 में मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद सैफ को भोपाल नवाब की उपाधि मिली थी। फ्लैग स्टाफ हाउस के आसपास रहने वाले लोगों के मुताबिक, सैफ अली खान और करीना ढाई साल पहले यहां आए थे।

अपने साथ-साथ पत्नी को भी ले डूबे Imran Khan, पाकिस्तान के पूर्व PM को 14 साल की जेल, 7 साल तक चक्की पीसेंगी बुशरा बीबी

भोपाल में बीता बचपन

जानकारी के मुताबिक, सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी ने भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह खान की बेटी साजिदा सुल्तान से शादी की थी। इफ्तिखार अली खान बाद में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने। भोपाल में बने सैफ के घर के पास रहने वाले लोगों के मुताबिक सैफ 2020 में अपनी बुआ सालेहा सुल्तान के निधन पर भोपाल आए थे। सैफ इससे पहले भी नियमित रूप से भोपाल के चक्कर लगाते रहते हैं। पड़ोसियों का कहना है कि पटौदी खानदान से उनका पुराना लगाव है। सैफ अली जब भी यहां आते हैं तो अपने आसपास के लोगों से मिलते हैं और उनका हालचाल पूछते हैं। सैफ का बचपन भोपाल में बीता है।

फंस गई Saif Ali Khan की नौकरानी, पुलिस को मिला ऐसा चौंकाने वाला सुराग, पलट गया सारा गेम

सैफ खानदान के मुख्य वारिस

बता दें कि 2011 में मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद सैफ को भोपाल नवाब की उपाधि मिली थी। इसके लिए बाकायदा पगड़ी की रस्म भी निभाई गई थी। अब सैफ अली पटौदी खानदान के मुख्य वारिस हैं। भोपाल में उनकी कई प्रॉपर्टी को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। सैफ पर हुए हमले के बाद भोपाल में पटौदी खानदान का झंडा घर और प्रॉपर्टी इन दिनों चर्चा में बना हुआ है।

Actor Saif Ali Khan Attacked Updates: सैफ अली खान का हमलावर हुआ अरेस्ट, देखें वीडियो |Accused Arrest

हजार करोड़ से अधिक संपत्ति पर विवाद

आपको बता दें कि सैफ अली खान की दादी साजिदा सुल्तान से शादी के बाद सैफ अली के दादा नवाब इफ्तिखार अली खान भोपाल नवाब की संपत्तियों की देखभाल करते थे। भोपाल में पटौदी खानदान की हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। भोपाल और उसके आसपास की संपत्तियों को लेकर विवाद चल रहा है और सैफ की बहन सबा औकाफ इन विवादों को देखती हैं।