India News (इंडिया न्यूज), MP News: रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को गांव मुंड़ाहेड़ा और मातनहेल पहुंचे जहां उन्होंने जनसेवा और शहीदों को सम्मान देने का संदेश दिया। पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए नौसेना के प्रधान नाविक मनोज यादव के घर पहुंचकर उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और शहीद की वीरता को सलाम किया। सांसद हुड्डा ने कहा, “मनोज यादव पर पूरे देश को गर्व है उनका बलिदान सदैव याद रखा जाएगा।” उन्होंने शहीद मनोज यादव के स्मारक स्थल के लिए अपने निजी कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही, विधायक गीता भुक्कल ने भी आश्वासन दिया कि स्मारक निर्माण के लिए किसी तरह की धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी।
क्यों बस कंडक्टर ने IAS अधिकारी कर दी जमकर पिटाई, वजह जान हैरान रह जाएंगे
गौसेवा के लिए बड़ा योगदान
इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा गांव मातनहेल स्थित दादा मथुरापुरी गौशाला के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यहां उन्हें पगड़ी बांधकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सांसद ने गौशाला के विकास के लिए 11 लाख रुपये दान देने की घोषणा की, जबकि विधायक गीता भुक्कल ने भी अपने निजी कोष से एक लाख रुपये देने का वादा किया। गौशाला के प्रधान उदयसिंह ने कहा, “गौदान सबसे बड़ा दान है, और क्षेत्रवासियों को गौसेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।”
पकौड़ी कोल का बड़ा दांव अपना दल एस से नाता तोड़ अलग पार्टी बनाने का ऐलान
जनता से जुड़ने का प्रयास
दीपेंद्र हुड्डा के इस दौरे को क्षेत्र में जनसेवा और जनता से जुड़ने का बड़ा कदम माना जा रहा है। शहीद के परिवार के प्रति सहानुभूति और गौसेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें स्थानीय जनता के दिलों में और जगह बना दी है।