India News (इंडिया न्यूज),MP News: भिंड में सट्टे के कारोबार से जुड़ा एक मामला सामने निकलकरआया है। आपको बता दें कि इस घटना में जयपुर से एक युवक को अगवा किया गया, उसके साथ मारपीट की गई और भिंड के लहार में बंधक बनाया गया। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि ये सब लहार के BJP विधायक अंबरीष शर्मा के रिश्तेदारों ने किया। लहार के बीजासेन रोड में रहने वाले युवराज सिंह राजावत सट्टे के कारोबार से जुड़ा है। युवराज ने कई लोगों से 30% से 80% तक ब्याज पर पैसे लेकर सट्टे में लगाए थे।
बंधक बनाकर रखा
आपको बता दें कि युवराज ने कहा कि हाईवे पर बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। उन्होंने उसे कट्टा अड़ा दिया और लहार के BJP विधायक अंबरीष शर्मा के खिलाफ गालियां दिलवाकर उसका वीडियो बनाया। इसके बाद आरोपी उसे लहार लेकर आए। वहां रिषभराज परमार के खाली मकान में उसे बंधक बनाकर रखा।
हिम्मत नहीं दिखाई और भाग गए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बंधक बने युवराज ने किसी तरह बदमाशों को चकमा दिया और मकान से भाग निकला। वह पास ही स्थित अपने चाचा के घर पहुंचा। चाचा के घर पहुंचने पर बदमाश पीछा करते हुए वहां भी आए, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं दिखाई और भाग गए।