India News (इंडिया न्यूज),Saurabh Sharma Case Update: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के काले धन को लेकर नए खुलासे सामने आ रहे हैं। जांच में पता चला है कि सौरभ ने अपनी मां उमा शर्मा और पत्नी दिव्या तिवारी के नाम करोड़ों की संपत्ति जुटाई। उमा शर्मा को दो प्रॉपर्टी गिफ्ट में मिलीं, जिनमें 27 जुलाई 2023 को नया बाजार, ग्वालियर की 0.387 एकड़ भूमि (14.24 लाख रुपये) और 26 जुलाई 2023 को विनय नगर का 1400 वर्गफीट का प्लॉट (26.54 लाख रुपये) शामिल हैं।

काली कमाई को सफेद करने का षड्यंत्र

जांच एजेंसियों के अनुसार सौरभ ने अपनी पत्नी दिव्या के नाम पर कई संपत्तियां खरीदीं। इनमें 1 अप्रैल 2022 को खरीदी गई 2.6150 हेक्टेयर कृषि भूमि भी शामिल है, जिसे दिव्या ने 11 जुलाई 2023 को अपनी बहन रेखा तिवारी को दान कर दिया। इसके अलावा, सौरभ ने भोपाल के ई-7 अरेरा कॉलोनी में 1.67 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा। वहीं, उमा शर्मा ने कुशराजपुर गांव में 1.505 हेक्टेयर जमीन और विनय नगर में 30 लाख रुपये का प्लॉट खरीदा।

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी का शिकंजा, पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर ED का छापा

महंगे गिफ्ट और जांच एजेंसियों का शिकंजा

सौरभ ने अपनी पत्नी को 14 लाख रुपये का लहंगा गिफ्ट किया, जिसे गुजरात से मंगवाया गया। यह लहंगा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में भी सामने आया। 19 दिसंबर को लोकायुक्त की छापेमारी में सौरभ के ठिकानों से 7.98 करोड़ रुपये की संपत्ति, नगदी और सोने-चांदी की बरामदगी हुई। इसके अलावा, आईटी की रेड में सौरभ के करीब से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये मिले।

तीन एजेंसियों की जांच जारी

सौरभ शर्मा, उसकी पत्नी और मां को लोकायुक्त ने समन जारी किया है। लोकायुक्त, ईडी और आईटी तीनों एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं।

MP Burhanpur News: मध्य प्रदेश में धर्मांतरण का लेकर हुआ विवाद, बजरंग दल ने दर्ज करवाई शिकायत