India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के नगर पालिका नीमच में कुत्तों की नसबंदी को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। 2022-23 में ‘द केयर ऑफ एनिमल एंड सोसायटी, रीवा’ को कुत्तों की नसबंदी का ठेका दिया गया था। जानकारी के अनुसार, ठेकेदार ने 5219 कुत्तों की नसबंदी करने का दावा किया और इसके बदले 32 लाख रुपये ले लिए। हैरानी की बात यह है कि न तो इसकी वीडियोग्राफी कराई गई और न ही ऑपरेशन के प्रमाण के तौर पर उनके अंग सुरक्षित रखे गए।

हिमाचल प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, कब होगी बर्फबारी और बारिश? जानें ताजा अपडेट

15 सदस्यीय टीम का गठन

बता दें, अब इस घोटाले की हर तरफ चर्चा हो रही है, और अधिकारी जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। इस बार घोटाले को रोकने के लिए नगरपालिका ने सख्त कदम उठाए हैं। नसबंदी प्रक्रिया की निगरानी के लिए 15 सदस्यीय टीम बनाई गई है, जिसमें डॉक्टर, समाजसेवी, अधिकारी और पार्षद शामिल हैं। दूसरी तरफ, ऑपरेशन थिएटर में 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका लाइव लिंक टीम के सभी सदस्यों को दिया गया है ताकि वे कभी भी निगरानी कर सकें। इस बार नसबंदी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए GPS सिस्टम के जरिए ट्रैकिंग की जा रही है कि कुत्तों को कहां से लाया गया है और कहां छोड़ा गया है। साथ ही नर कुत्तों के निजी अंग और मादा के गर्भाशय को सुरक्षित रखने के आदेश दिए गए हैं।

अधिकारियों की सफाई

जानकारी के मुताबिक, नीमच नगर पालिका के सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने स्वीकार किया कि पूर्व में गड़बड़ी हुई थी, लेकिन इस बार पूरी पारदर्शिता से काम किया जा रहा है। वहीं पार्षद हरगोविंद दीवान ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई जरूरी है। ऐसे में, अब देखना यह होगा कि इस बार नसबंदी प्रक्रिया कितनी पारदर्शी होती है या फिर कोई नया घोटाला सामने आता है।

Petrol Diesel Price Today: 17 फरवरी की सुबह जारी हुए पेट्रोल-डीजल के भाव, टंकी फुल कराने से पहले यहां करें चेक