India News MP (इंडिया न्यूज़),Sehore News: कोतवाली पुलिस ने दुकान और मंदिर में मुकुट चोरी करने वाले गिरोह का बड़ा पर्दाफाश किया है। बता दें कि पुलिस ने आरोपियों से पीतल के बर्तन और मंदिर में माता जी का चांदी का मुकुट और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत लाखों का माल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 24 अक्तूबर को फरियादी संदीप पिता प्रेम नारायण किरार निवासी शास्त्री कॉलोनी सीहोर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की। जिसमें कहा गया कि 23 अक्तूबर को कोई अज्ञात व्यक्ति माता मनसा देवी के मंदिर में से माताजी का चांदी का मुकुट चोरी करके ले गया।

पुराने बर्तन चोरी करके ले गया है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी दिन फरियादी हरमिंदर सिंह पिता अवतार सिंह निवासी पटेल नगर कॉलोनी सीहोर थाने पर रिपोर्ट किया कि रात में कोई अज्ञात चोर उनकी दुकान का ताला तोड़कर पीतल के पुराने बर्तन चोरी करके ले गया है।बता दें कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात चोरों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी मनोज मालवीय के नेतृत्व में 1 टीम का गठन किया गया। दौराने विवेचना टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य की सहायता से और पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की 4 व्यक्ति क्रिसेंट चौराहे के नजदीक पुराने थाने के पीछे बैठकर चोरी किए बर्तन बेचने की बात कर रहे हैं।

UP News: धनतेरस व दीपावली के त्यौहार को देखते हुए बाजारों में सतर्कता, किए गए सुरश्रा के ये पुख्ता इंतजाम