India News MP (इंडिया न्यूज़),Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ट्रेन की चपेट में आने से 1बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। बता दें कि घटना पपौंध थाना क्षेत्र के विजयसोता गांव की है। बुजुर्ग महिला अपने मवेशियों को लेकर जंगल चराने के लिए गई थी, तभी वह रेलवे ट्रैक पार करते समय दुर्घटना का शिकार हो गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई है।
जंगल की ओर गई थी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिले के पपौंध थाना क्षेत्र की रहने वाली 1 बुजुर्ग महिला बेलबाई जायसवाल पति रामकरण 65 साल की निवासी खारी की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। महिला अपने मवेशियों को लेकर गांव से जंगल की ओर गई थी, तभी विजयसोता रेलवे ट्रैक में वह 1 मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मालगाड़ी के पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई, जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने पपौंध थाने में इसकी सूचना दी थी।
जानकारी पुलिस को दी थी
आपको बता दें कि पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर महिला की पहचान करने में जुट गई। कुछ ही देर बाद ही महिला की पहचान पुलिस ने करवा ली और मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। आपको बता दें कि थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्टेशन मास्टर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी।