आदिवासी हॉस्टल का वीडियो वायरल
India News (इंडिया न्यूज),Tribal Hostel Viral Video:मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आदिवासी छात्रावास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षिका सुजाता मड़के छोटी बच्चियों से मालिश कराती नजर आ रही हैं। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। आदिवासी जनजाति विभाग की क्षेत्र संयोजक पूजा उइके ने बताया कि यह वीडियो 10-15 दिन पुराना है, लेकिन अब वायरल हुआ है। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बीजेपी पर हमला
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस घटना पर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि आदिवासी बच्चों के साथ लगातार शोषण हो रहा है। उन्होंने आरोपी शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सिंघार ने कहा कि सुजाता मड़के पहले भी इस तरह की हरकत कर चुकी हैं और सस्पेंड हो चुकी थीं, लेकिन फिर से नियुक्ति देना सरकार की लापरवाही है। विभागीय सहायक आयुक्त ने कहा कि मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस घटना को लेकर जवाब तलब किया जा रहा है।
हैवानियत की हदें पार, 73 वर्षीय वृद्धा से दुष्कर्म का मामला, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस