India News (इंडिया न्यूज),Sidhi News: सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र की 1 महिला दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 15 दिनों से भटक रही है। लेकिन, उसकी शिकायत अब तक दर्ज नहीं की गई है। अब पीड़िता महिला ने SP कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता के अनुसार, आरोपी व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा देकर 8 साल तक शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी की बात कही तो आरोपी ने मना कर दिया। साल 2024 में महिला के पिता ने उसकी शादी कर दी।
शोषण करता रहा
आपको बता दें कि इसके बाद भी आरोपी ने महिला के निजी वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा। आरोपी कभी महिला को इंदौर तो कभी बैढ़न बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इससे परेशान होकर महिला ने अमिलिया थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां महिला अधिकारी न होने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया। उसे महिला थाने में जाने की सलाह दी गई, लेकिन वहां भी उसकी शिकायत नहीं सुनी गई।
कार्रवाई का भरोसा दिया गया
जानकारी के लिए बता दें कि महिला का कहना है कि वह 15 दिनों से इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। महिला थाने में उसकी शिकायत की पावती भी नहीं दी गई। अंततः उसने SP कार्यालय में पहुंचकर लिखित शिकायत दी, जहां उसे जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।