India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: MP  के मुरैना जिले में  एक  विवाहित महिला को कथित तौर पर 20 दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप करने का मामला सामने निकलकर आया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर नामजद दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बातचीत होती रही

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, आरोप है कि मुरैना जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के रुअर मैना बसई गांव के 1  युवक मोहन गुर्जर ने गांव की 1  महिला पहले दोस्ती की। इसके बाद करीब एक महीने तक उन दोनों के बीच बातचीत होती रही। इस बीच युवक ने महिला को फोन कर गांव से दूर एक पहाड़ के पास मिलने बुलाया। पीड़ित महिला जब वहां पहुंची तो मोहन गुर्जर अपने दोस्त राहुल गुर्जर के साथ उसे जबर्दस्ती मोटरसाइकिल पर बिठाकर मुरैना के अंतो बाई रोड गणेशपुरा किराये के कमरे में ले गया और बंधक बनाकर रखा। वहां उन दोनों युवकों ने 20 दिन तक महिला के साथ गैंगरेप किया।

मामला दर्ज कराया

पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि  दोनों युवक जबर्दस्ती मुझे बाइक पर बिठाकर मुरैना लेकर आए और कमरे बंद कर मेरे साथ गलत काम करते थे। वो जब कहीं जाते तो मुझे कमरे में छोड़ बाहर से ताला बंद करके जाते थे। 1 दिन वो दोनों युवक मकान मालिक के पास दोनों गए थे, उसी समय मौका मिलते ही मैं भागकर अपनी ससुराल आई और अपने पति को सारी घटना सुनाई। इसके बाद मैं पति के साथ सुमवाली थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।