India News (इंडिया न्यूज),Shamgarh Crime News: मंदसौर जिले के शामगढ़ में साइबर पुलिस ने एक बड़े ठगी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। उज्जैन पुलिस की साइबर सेल ने यहां 15 युवतियों समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी कॉल सेंटर के जरिए भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। आरोपियों द्वारा शेयर बाजार में रोजाना 5 से 7 प्रतिशत का मुनाफा दिलाने के नाम पर निवेश करवाया जाता था।

युवतियों द्वारा लोगों के साथ करते थे ठगी

साइबर पुलिस के प्रमुख योगेश देशमुख के अनुसार, यह गिरोह डायमंड रिसर्च कंपनी नामक एक फर्जी कंपनी के माध्यम से एल्गो ऐप का इस्तेमाल कर निवेशकर्ताओं से पैसे वसूलता था। इन युवतियों द्वारा फोन कर लोगों को इस धोखाधड़ी में फंसाया जाता था। यह गिरोह नियमित रूप से अपना ठिकाना बदलता था और रोजाना हजारों लोगों को फोन कर लगभग 7 प्रतिशत को अपने जाल में फंसा लेता था।

विदेशी जालसाजों ने कंबोडिया से कॉल कर बुजुर्ग से ठगे करोड़ों रुपये, आठ घंटे तक किया कमरे में बंद

कई फर्जी सिम कार्ड और 20 से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त

पुलिस ने इस मामले में कई फर्जी सिम कार्ड और 20 से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इसके अलावा, आरोपी कई बैंक खातों के जरिए लोगों के पैसे निवेश करवाते थे, जिनसे अब तक करोड़ों रुपये ठगे जा चुके हैं। यह पहला बड़ा मामला है, जो मंदसौर जिले में सामने आया है। इस ठगी के तार मुंबई से जुड़ने की जानकारी भी मिली है। मामले की जांच जारी है और साइबर पुलिस की ओर से यह कड़ी कार्रवाई बड़े स्तर पर की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि मंदसौर पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी और यह कार्रवाई उज्जैन साइबर सेल द्वारा की गई है।

उज्जैन में देर रात निकली बाबा महाकाल की सवारी, गोपाल मंदिर में अद्भुत हरि-हर मिलन