India News MP (इंडिया न्यूज़),Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के सुल्तानपुर गांव में 1सरकारी स्कूल की छत का पत्थर (लेंटर) गिर जाने का मामला निकलकर सामने आया है। जब यह घटना हुई उस दौरान स्कूल की कक्षा चार में 10 से 15 बच्चे पढ़ रहे थे। इस दौरान यह पत्थर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 1 छात्रा घायल हो गई, जिसे शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है की छत का 1 पत्थर (लेंटर) गिरा अगर सारे पत्थर एक साथ गिर जाते तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।

चपेट में आ कर घायल

आपको बता दें कि नरवर तहसील के सुल्तानपुर गांव के प्राइमरी स्कूल की कक्षा 4 में जब बच्चे पढ़ रहे थे तभी पत्थर गिरा। छात्रों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि कक्षा 4 के कक्ष की छत के पिछले हिस्से में लगे लेंटर एकाएक भरभरा कर गिर गए। जिस समय यह घटना हुई उस समय कक्षा-4 के बच्चे कक्षा में पढ़ रहे थे। बताया गया है कि कक्षा में अंतिम छोर पर 10 साल की छात्रा उमा कुशवाह पुत्री ऊदल कुशवाह बैठी हुई थी। जो पत्थरों की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गई।

घटना होने से बाल-बाल बच गई

बच्चो को उपचार के लिए नरवर के स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे । आपको बता दें कि यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । घटना में 10 साल की मासूम बच्ची का पैर फ्रैक्चर हो गया हैं। स्कूल की जिस कक्षा की छत के लेंटर गिरे हैं। उस समय कक्षा में 10 से 15 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। यह कक्ष सालो पुराना हैं। गनीमत रही कि छत के सभी लेंटर नहीं गिरे जिससे बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई।

आतिशी कैबिनेट के मंत्रियों की संपत्ति जान उड़े बड़े उद्योगपतियों के होश..,जानें दिल्ली की नई सीएम के पास है कितना खजाना