India News(इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मायापुर क्षेत्र के राउटोरा गांव में तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। इस हत्याकांड में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में 75 वर्षीय सीताराम लोधी, उनकी पत्नी 70 वर्षीय मुन्नी बाई और उनकी पड़ोसी 65 वर्षीय सूरज बाई शामिल हैं।
हत्या के बाद चोरी का खुलासा
सीताराम और उनकी पत्नी के शव उनके घर से मिले, जबकि पड़ोसी सूरज बाई की लाश उनके घर में पाई गई। घटना के बाद घर से जेवरात और नकदी गायब होने की बात भी सामने आई है। यह मामला हत्या और चोरी का संगठित अपराध होने की ओर इशारा कर रहा है। सीताराम के भतीजे दिनेश लोधी ने इस घटना को लेकर कहा कि उनके दादा की शारीरिक स्थिति खराब थी, जिससे आत्महत्या की संभावना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हत्या का मामला है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
बर्फबारी देखने जा रहे तो हो जाओ सावधान! नए साल के पहले दिन रहेगा ये मिजाज
फॉरेंसिक टीम बुलाई गई
DIG अमित सांघी ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे एक सनसनीखेज हत्या करार दिया। उन्होंने ग्वालियर से फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि, अभी तक हत्या की वजह और अपराधियों की पहचान सामने नहीं आई है।
गुना में भी हुआ था दोहरा हत्याकांड
शिवपुरी की घटना के एक दिन पहले, गुना जिले में पिता-पुत्र की हत्या ने भी दहशत फैलाई थी। दोनों मक्के के खेत में मृत पाए गए थे, जिससे इलाके में तनाव बढ़ सा गया था। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है, लेकिन इन घटनाओं ने मध्य प्रदेश में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।