India News (इंडिया न्यूज), Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: राजस्थान के जोधपुर स्थित भव्य उम्मेद भवन पैलेस में 6 मार्च को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ धूमधाम से संपन्न हुई। यह शादी राजनीतिक और कारोबारी जगत की कई मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में बेहद शाही अंदाज में संपन्न हुई।
शाही अंदाज में सजी बारात
कार्तिकेय चौहान की बारात उम्मेद भवन से निकली, जहां दूल्हे के पिता शिवराज सिंह चौहान और छोटे भाई कुणाल चौहान जमकर नाचते नजर आए। बारात में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए और उन्होंने भी पूरे जोश के साथ नृत्य किया। परिवार के सभी सदस्यों ने इस खास मौके को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
MP Ladies Scheme: MP ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, जाने सरकार की सभी योजनाओं का उद्देश्य
परिवार ने दी शानदार परफॉरमेंस
शादी से पहले आयोजित संगीत समारोह भी खास रहा। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने मशहूर गाने “चांद सा रोशन चेहरा” पर डांस किया। वहीं साधना सिंह ने अपनी बहुओं के साथ “मेरे घर आई एक नन्ही परी” गाने पर भावुक प्रस्तुति दी। दूल्हा-दुल्हन कार्तिकेय और अमानत ने भी शानदार डांस कर सभी का दिल जीत लिया।
Shivraj Singh Chouhan Son Wedding
राजनीति और उद्योग जगत की हस्तियां हुईं शामिल
इस शाही शादी में राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई दिग्गज नेता, मंत्री और उद्योगपति शामिल हुए। मेहमानों में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, किरोड़ी लाल मीणा, नरेंद्र सिंह तोमर, अरुण नायर और प्रभुराम चौधरी* जैसे बड़े नाम शामिल रहे।
Shivraj Singh Chouhan Son Wedding
खुशियों से भरा आयोजन
तीन दिन तक चले इस शादी समारोह में हर कोई उत्साह और आनंद से भरा हुआ था। उम्मेद भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया था, जहां चौहान और बंसल परिवार ने मिलकर इस खास पल को यादगार बनाया। यह शादी राजनीतिक और बिजनेस जगत के बड़े आयोजन के रूप में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
MP Historical Fort: 305 साल पुरानी अनोखी परंपरा! रायसेन किले से तोप की गूंज पर खुलता रोजा