India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: पुलिस और AGTF CID सीबी ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 करोड़ रुपये मूल्य का डोडा पोस्त बरामद किया है। झारखंड से लाया जा रहा 7002 किलो 710 ग्राम डोडा पोस्त पुलिस ने कंटेनर से जब्त किया।

हाईवे पर नाकेबंदी, तस्करों की घेराबंदी

एसपी सागर राणा के अनुसार, झारखंड से राजस्थान में मादक पदार्थ की खेप आने की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। एडीजी दिनेश एमएन और आईजी अजय पाल लांबा के सुपरविजन में टीम को अलर्ट किया गया था। गुरुवार रात महुआ से जयपुर की ओर जा रहे संदिग्ध कंटेनर की सूचना पर सीकरी मोड़ पर नाकेबंदी की गई।

इंटर की परीक्षा देने जा रहे 3 छात्रों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

संदिग्ध कंटेनर और इनोवा कार रोकी गई

बालाजी थानाधिकारी गौरव प्रधान और जिला स्पेशल टीम ने हाईवे पर संदिग्ध कंटेनर और उसे एस्कॉर्ट कर रही इनोवा कार को रोक लिया। तलाशी के दौरान कंटेनर में 386 कट्टों में भरा डोडा पोस्त मिला, जिसका वजन 7002 किलो 710 ग्राम था। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12-15 करोड़ रुपये आंकी गई।

तीन तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच जारी

मध्य प्रदेश निवासी सोनू निशोर, मनोज सिंह और हेमराज उर्फ बबलू को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच सिकंदरा थानाधिकारी को सौंपी है। गिरोह के अन्य सदस्यों और राजस्थान में उनके नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। एसपी सागर राणा ने बताया, “हमारी टीम ने रात 3:30 बजे ऑपरेशन चलाकर हाईवे पर कंटेनर को रोका। इतनी बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त की बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।” पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि डोडा पोस्त किसे सप्लाई किया जाना था और गिरोह के अन्य सदस्य कौन-कौन हैं।