India News (इंडिया न्यूज), Social Media Craze: मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में आधी रात को हुई एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों की नींद उड़ा दी। बस स्टैंड इलाके में रात करीब 2 बजे, जब पूरा शहर गहरी नींद में था, तभी एक युवक अचानक वहां पहुंचा और जोर-जोर से थाली बजाने लगा। तेज आवाज़ से आसपास के लोग डरकर जाग गए। कुछ घबराकर इधर-उधर झांकने लगे, तो कुछ गुस्से में बाहर निकल आए। लेकिन युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आया और लगातार शोर मचाता रहा।
सोशल मीडिया पर होना था वायरल
युवक ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। उसे लगा कि यह हरकत उसे सोशल मीडिया पर फेमस बना देगी, लेकिन हुआ इसके उलट। वीडियो वायरल होते ही लोग उसकी आलोचना करने लगे। सुबह होते-होते मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया।
करनाल में बीजेपी की रेणुबाला गुप्ता ने तीसरी बार मेयर पद पर जमाया कब्जा, होली की खुशियां हुईं डबल
मौके पर पहुंची पुलिस
युवक को सिर्फ पकड़ा ही नहीं गया, बल्कि पुलिस ने उसे मौके पर ही उठक-बैठक करवाई और सबक सिखाया। यह देखकर वहां मौजूद लोग संतुष्ट नजर आए और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। अधिकारियों ने साफ कर दिया कि इस तरह की हरकतें शहर में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
रील और वीडियो का भूत सवार
यह कोई पहली घटना नहीं है जब किसी युवक ने सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए पब्लिक प्लेस में शोर-शराबा और अजीबोगरीब हरकतें की हों। हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। कुछ लोग रील और वीडियो बनाने के लिए कानून तक तोड़ने से नहीं हिचकिचाते, जिससे आम जनता की शांति भंग होती है और शहर की कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
इस घटना के बाद खंडवा पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी हरकतें करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर शांति भंग करेगा या कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में कुछ लोग बेसिर-पैर की हरकतें कर बैठते हैं, जो न सिर्फ खुद के लिए बल्कि समाज के लिए भी परेशानी बन सकती हैं।
विधानसभा में भड़के हुड्डा, अब सरकार से कर डाली बड़ी मांग, BJP की जीत पर भी दे दिया बयान