India News (इंडिया न्यूज),Diljit Dosanjh: ग्लोबल सिंगर दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर शुरू से ही चर्चाओं में बना हुआ है। इस दौरे को जहां फैन्स का भरपूर प्यार मिला है, वहीं यह किसी न किसी वजह से विवादों में भी घिर रहा है। हाल ही में बजरंग दल ने दिलजीत के इंदौर कॉन्सर्ट के खिलाफ आवाज उठाई और उनका शो रद्द करने की मांग की।

8 दिसंबर को इंदौर में दिलजीत दोसांझ का शो हुआ था। तब बजरंग दल ने इसका जमकर विरोध जताया और शो में शराब और नॉनवेज परोसने के खिलाफ आवाज उठाया था। विरोध के बावजूद सिंगर ने न सिर्फ अपना लाइव कॉन्सर्ट सफलतापूर्वक किया, बल्कि इशारों-इशारों में विरोधियों को तगड़ा जवाब भी दिया है।

दिलजीत ने इशारों-इशारों में बजरंग दल पर कसा तंज

बता दें, दिलजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो राहत इंदौरी की शायरी के जरिए अपने विरोधियों को जवाब देते नजर आ रहे हैं। अपने शो के दौरान सिंगर ने कहा- “अगर खिलाफ हैं होने दो, जान थोड़ी है। ये सब धुआं है, आसमां थोड़ी है। सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।”

बजरंग दल ने क्यों जताया दिलजीत के कॉन्सर्ट पर विरोध?

बजरंग दल के नेता तन्नू शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए विरोध के पीछे की वजह बताई और कहा, ‘हमारा विरोध नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ था। हम इस कॉन्सर्ट के खिलाफ नहीं हैं। इन कॉन्सर्ट में ड्रग्स का सेवन करना हमारी संस्कृति में नहीं है; हम इसके खिलाफ हैं। हम शराब के सेवन के भी खिलाफ हैं और इस कॉन्सर्ट में ऐसे स्टॉल भी थे’।

दिलजीत ने ब्लैक में बेचे गए टिकटों को लेकर कही ये बात

इससे पहले सिंगर ने अपने शो के टिकटों की कालाबाजारी पर भी बात की थी। दिलजीत ने साफ -साफ कहा था कि अगर कोई उनके शो का टिकट एक रुपये में खरीदकर 100 रुपये में बेच रहा है तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।

Ganga Expressway: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, गंगा एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं