India News (इंडिया न्यूज),Indore Couple: इंदौर में हुए राजा-सोनम हनीमून हत्याकांड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, इस हत्याकांड में अब एक नया ट्विस्ट सामने आया है। दरअसल, शिलांग में पति राजा रघुवंशी की संदिग्ध मौत के बाद से लापता सोनम की तलाश जारी है। इसी बीच सोनम के पिता ने बेटी के सकुशल लौटने की कामना करते हुए एक हैरान कर देने वाला कदम उठाया है।दरअसल इस दौरान गम में डूबे हुए पिता ने सोनम की उल्टी तस्वीर घर के बाहर लटकाई है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों किया गया। तो आइए जान लेते हैं कि ऐसा क्यों किया गया।
क्यों लटकाई उल्टी तस्वीर
दरअसल, परिवार ने ज्योतिषीय सलाह पर यह बड़ा कदम उठाया है। सोनम के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक पंडित से सलाह ली थी, जिसने उन्हें बताया था कि 5 जून घर से निकलने का शुभ दिन है, लेकिन उससे पहले ही बिना किसी जानकारी के बेटी ने अपने पति के साथ घूमने की योजना बना ली थी। पंडित ने बताया था कि डेढ़ महीने तक सोनम का घर से निकलना अशुभ है।
भावुक हुए सोनम के पिता
इस दौरान सोनम के पिता भावुक हो गए और उन्होंने कहा, मेरा दामाद अब इस दुनिया में नहीं है, अब कोई चमत्कार ही मेरी बेटी को वापस ला सकता है। वहीँ फिर इसी चमत्कार की उम्मीद में उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर को घर के बाहर उल्टा लटका दिया है, जिसे हिंदू परंपरा में खोए हुए व्यक्ति को वापस लाने की रस्म माना जाता है।