India News MP(इंडिया न्यूज)Japanese Encephalitis: मध्य प्रदेश के जबलपुर में नए संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। डेंगू मलेरिया स्वाइन फ्लू, और अब एक नई बिमारी के रूप में जापानी इंसेफेलाइटिस से हड़कंप मच गया है। 2 बच्चे में आईसीएमआर की रूटीन स्क्रीनिंग में जापानी इंसेफेलाइटिस के लक्षण मिले हैं।
बिमारी के फैलने का खतरा ज्यादा
जानकारी के मुताबिक, यह मच्छर जनित बीमारी जापानी इंसेफेलाइटिस का संक्रमण सूअरों से फैलता है। इसका मतलब जहां सूअर होते है वहां इस बिमारी के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। वहीं यह बिमारी काफी ज्यादा घातक माना जा रहा है। इसका सीधा असर बच्चों के दिमाग पर पड़ रहा है। वहीं 10 से 15 दिन में अगर इस बिमारी पर रोकथाम नहीं किया जाता है। तो मरीज कोमा में जा सकता है। जहां उसकी जान भी जा सकती है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया अलर्ट कर
वहीं इस नई बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अलर्ट कर दिया है. वहीं जबलपुर जिले के सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने इस बात को स्पष्ट किया है कि दो अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में 2 बच्चों में जापानी इंसेफेलाइटिस पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों जगहों पर अलग-अलग टीमें तैनात कर दी हैं। वहीं बताया जा रहा है कि ये टीमें पीड़िता के आसपास के 40 घरों में सैंपलिंग का काम कर रही हैं।
MP Crime: भोपाल में तीन दिन से लापता मासूम का सड़ा हुआ मिला शव, जांच में जुटी पुलिस