India News (इंडिया न्यूज), SSC GD Exam: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में SSC GD परीक्षा में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। राधारमण कॉलेज में शुक्रवार को एक युवक दूसरे की जगह परीक्षा देने गया था। प्रवेश जांच के दौरान सॉल्वर की संदिग्ध हरकतों पर एग्जामिनर को शक हुआ, जिसके बाद पूछताछ में उसने सच कबूल कर लिया। आरोपी युवक सुनील ठाकुर, जो एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है, ने 50,000 रुपये लेकर परीक्षा देने की बात स्वीकार की।

आधार कार्ड पर बदली गई फोटो

मुरैना के रहने वाले 21 वर्षीय मनोज कुमार ने भोपाल के राधारमण कॉलेज में आयोजित SSC GD परीक्षा में अपनी जगह मंडला निवासी सुनील ठाकुर को भेजा था। सुनील ने मनोज के आधार कार्ड पर अपनी फोटो एडिट कर लगवाई थी ताकि परीक्षा केंद्र पर आसानी से प्रवेश मिल सके। हालांकि, प्रवेश से पहले ही एग्जामिनर को उस पर शक हुआ। जब उससे कड़ी पूछताछ की गई, तो उसने खुलासा किया कि वह मनोज की जगह परीक्षा देने आया है।

MP में बिगड़ी हवा की गुणवत्ता, दिल्ली से भी खराब स्थिति में ग्वालियर, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस ने सॉल्वर को किया गिरफ्तार

सॉल्वर सुनील को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में सुनील ने बताया कि उसकी मनोज से 2018 से पहचान है। वह भी एक समय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था, लेकिन सफल न होने के कारण भोपाल में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगा। आर्थिक तंगी के चलते उसने मनोज का ऑफर स्वीकार कर लिया। मनोज ने परीक्षा देने के बदले उसे 50,000 रुपये देने की बात कही थी, जिसमें से आधी रकम पहले ही सुनील को दी जा चुकी थी।

मुख्य आरोपी फरार

सुनील ने बताया कि परीक्षा केंद्र तक मनोज उसे लेकर आया था और परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर मिलने की बात कही थी। सुनील के पकड़े जाने की भनक लगते ही मनोज मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी सुनील को शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मनोज की तलाश शुरू कर दी है। एक टीम मुरैना के लिए रवाना हो चुकी है और जल्द ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।

दुर्ग अस्पताल में नवजात शिशुओं की अदला-बदली, आठ दिनों बाद हुआ फैसला, DNA रिपोर्ट ने साबित किया सच