India News (इंडिया न्यूज),Damoh News: MP के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के लक्ष्मणकुटी गांव के मंदिर के सामने ट्रांसफार्मर सुधारने गए बिजली विभाग के कर्मचारी पर 1 सनकी युवक ने कुल्हाड़ी से जोरदार हमला कर दिया। कर्मचारी ने कुल्हाड़ी पकड़ ली, जिससे वह घायल हो गया। तभी गजेंद्र दुबे, मनीष तिवारी और आसपास के दुकानदारों ने भी आरोपी को पकड़ लिया और मामला शांत कराया, पर आरोपी बाद में भाग गया। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
कुल्हाड़ी से हमला कर दिया
आपको बता दें कि यह घटना रविवार शाम की है, जिसका CCTV फुटेज सोमवार को वायरल हुआ है। आरोपी लाइट बंद होने से गुस्से में था। करैया राख गांव निवासी आउटसोर्स कर्मचारी चंपा पटेल ने कहा कि महंतपुर गांव का बिजली ट्रांसफर बंद होने की सूचना मिलने पर वह शनिवार दोपहर मेंटेनेंस काम करने गया था। वापस आते समय लक्ष्मणकुटी मंदिर के पास 1 दुकान पर वह बैठा था, वह कुछ आगे बढ़ा, इसी दौरान महंतपुर गांव निवासी परमलाल अहिरवार आया कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।