India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट स्थित अर्धशासकीय नेहरू स्मारक कॉलेज में बीए-बीएससी की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। परीक्षा में छात्रों को खुलेआम किताबें और मोबाइल इस्तेमाल करने की छूट दी गई, जिससे वे बिना किसी डर के नकल करते नजर आए। इस नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी है।
Uttarakhand Crime: दुबई के ऐप से हुई करोड़ों की ठगी, उत्तराखंड में बैठा था ये मास्टरमइंड, आम लोग समेत पुलिसकर्मी भी बने शिकार
कैसे हुई खुलेआम नकल?
आरोप है कि इस परीक्षा केंद्र में छात्रों को बिना किसी रोक-टोक के नकल करने की पूरी छूट दी गई थी। वीडियो में दिख रहा है कि कई छात्र खुलेआम किताबें और मोबाइल निकालकर उत्तर लिख रहे हैं। इतना ही नहीं, कई छात्र दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा देते हुए भी पकड़े गए।
मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कॉलेज प्रशासन पर नकल कराने का ठेका लेने का आरोप लगा है। दावा किया जा रहा है कि छात्रों से 1000 से 1500 रुपये तक वसूले गए ताकि वे बिना किसी परेशानी के परीक्षा में नकल कर सकें।
परीक्षा कक्ष में नहीं था कोई जिम्मेदार अधिकारी
वायरल वीडियो में यह भी साफ नजर आ रहा है कि परीक्षा कक्षों में कोई शिक्षक या निगरानी अधिकारी मौजूद नहीं था। छात्र बिल्कुल बेफिक्र होकर अपने मोबाइल और किताबों से जवाब लिख रहे थे।वीडियो वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग हरकत में आया है। अतिरिक्त संचालक डॉ. आर.पी. सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। इस टीम को नकल के साथ-साथ छात्रों से पैसे वसूले जाने की भी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
अब क्या होगा?
अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो *कॉलेज प्रशासन और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है और यदि इसमें सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आगे भी इस तरह की घटनाएं दोहराई जा सकती हैं।
Uttarakhand Crime: दुबई के ऐप से हुई करोड़ों की ठगी, उत्तराखंड में बैठा था ये मास्टरमइंड, आम लोग समेत पुलिसकर्मी भी बने शिकार