India News (इंडिया न्यूज), MP Nursing College Admission Date: मध्य प्रदेश सरकार ने नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करने की समय सीमा को तय कर दिया है। सरकार ने यह फैसला हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिए है। इतना ही नहींस कोर्ट के आदेशों के बार डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने समय सीमा में प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इन सभी आदेशों के बाद MP के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश की प्रकिया 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी। नर्सिंग कॉलेजों में 31 दिसंबर, 2024 से काउंसलिंग की प्रक्रिया को शुरू कर दिया था।
इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को तगड़ा झटका, HC ने ठुकराई FIR रद्द करने की मांग
ये हैं सरकार के आदेश
MP सरकार ने यह कदम नर्सिंग कॉलेजों के प्रवेश प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए उठाया है, ताकि कॉलेज में प्रवेश करने वाले सभी छात्रों को समय के साथ बेहतर शिक्षा मिल सकें। इसी के साथ डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में 169 कॉलेजों को प्रवेश के लिए फिट पाया गया था। इसके बाद 15 जनवरी को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करनी है। कोर्ट के आदेश के आधार पर ही कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
छात्रों का भविष्य सरकार की प्राथमिकता
खबरों की मानें तो डिप्टी CM ने नर्सिंग काउंसिल के नए रजिस्ट्रार केके रावत, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा (नर्सिंग एवं पैरामेडिकल) के संचालक मनोज सरियाम समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डिप्टी CM ने नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की गतिविधियों का जायजा लिया कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कड़े निर्देश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।