India News (इंडिया न्यूज)Supreme Court On Vijay Shah: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक और अपमानजनक बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। शीर्ष अदालत ने कुंवर विजय शाह की माफी को खारिज करते हुए कड़ी टिप्पणी की है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा, “कभी-कभी खुद को बचाने के लिए माफी मांगी जाती है और कभी-कभी यह मगरमच्छ के आंसू बहाने जैसा होता है। आप लोगों के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं। आप एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं, आपको बोलने से पहले सोचना चाहिए।”
कुर्सी में मस्त ‘झूलेलाल’… CM नीतीश पर हमला बोलते हुए आरजेडी ने कर दी ऐसी हरकत, पूरा NDA हुआ आगबबूला
माफी खारिज- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह की याचिका पर उनकी माफी खारिज कर दी। कोर्ट ने आदेश दिया कि मामले की जांच एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जाएगी, जिसमें तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मौजूद होंगे, इनमें से एक महिला होगी और ये अधिकारी एमपी से बाहर के होंगे।
कांग्रेस ने किया हमला
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए भाजपा और उसकी सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, “कर्नल सोफिया कुरैशी इस देश की बेटी हैं, भारतीय सेना का गौरव हैं और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन्होंने विश्व पटल पर भारत का परचम लहराया है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री द्वारा उनके चरित्र और धर्म के आधार पर की गई अपमानजनक टिप्पणी न केवल उनकी व्यक्तिगत गरिमा पर हमला है, बल्कि यह भारतीय सेना, देश की एकता और संवैधानिक मूल्यों का अपमान है।”
सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक मिसाल है- पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला देश के लिए एक मिसाल है। यह साबित करता है कि कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो, कानून और संविधान सर्वोच्च है।”
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें मंत्रिमंडल से हटाएंगे? पटवारी
जीतू पटवारी ने यह भी कहा, “जब राष्ट्रवाद और सेना के सम्मान की बात आती है तो भाजपा बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन जब उनके ही मंत्री भारतीय सेना की एक वीर महिला का अपमान करते हैं तो उनकी चुप्पी उनके राष्ट्रवाद के खोखलेपन को उजागर करती है। क्या भाजपा इस बदजुबान नेता को तब तक मंत्रिमंडल में रखेगी जब तक सुप्रीम कोर्ट आदेश नहीं देता? यह प्रश्न आज हर देशवासी के मन में है।”
‘कांग्रेस का आक्रामक रुख’
एमपी कांग्रेस ने इस मामले में आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने खुद भोपाल थाने पहुंचे और विजय शाह के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पूरे प्रदेश में इस मुद्दे पर आंदोलन का ऐलान किया और कहा, “जब तक विजय शाह को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जाता और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती, हम चुप नहीं बैठेंगे।”