India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में दबंगई का एक खौफनाक मामला सामने आया है सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में बीती रात 15-20 दबंगों ने सहरिया समुदाय के एक परिवार पर हमला कर दहशत फैला दी। यह घटना रविवार देर रात करीब 2 बजे की है, जब दो ट्रैक्टरों पर सवार दबंगों ने हरिसिंह सहरिया के परिवार की झोपड़ी को कुचल दिया।

बिजली के करंट से मारने की कोशिश

प्रेमबाई सहरिया ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य रात में झोपड़ी में सो रहे थे, जब गांव के पूर्व सरपंच, उनके दो बेटे और 15-20 रिश्तेदार अचानक पहुंचे। ट्रैक्टरों से झोपड़ी को कुचलने के बाद दबंगों ने 10 बीघा गेहूं की फसल भी नष्ट कर दी। प्रेमबाई का आरोप है कि हमलावर उन्हें डीपी (बिजली ट्रांसफार्मर) के पास ले गए और बिजली का करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश की। गनीमत रही कि बिजली चली जाने के कारण उनका यह प्रयास नाकाम रहा।

अतीक अहमद को गोली मारने वाले युवकों को बताया ‘देवदूत’, महाकुंभ में इस बैनर ने मचाया बवाल

बंधक बनाकर मुंह पर किया पेशाब

परिवार का दावा है कि दबंगों ने उन्हें दो घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान दबंगों ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी। प्रेमबाई ने आरोप लगाया कि एक हमलावर ने उनके मुंह पर पेशाब तक कर दी। परिवार को रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित परिवार के तीन सदस्यों- हरिसिंह, ज्ञानी सिंह और राजू- को दबंगों ने इतना पीटा कि वे रातभर खेत में पड़े रहे। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और घायल स्थिति में उन्हें थाने ले गई।

जमीन को लेकर हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने कहा कि सहरिया परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। दर्द से कराहते हुए प्रेमबाई और उनके परिवार ने न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस खौफनाक घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कमजोर वर्गों पर इस तरह के अत्याचार कब रुकेंगे।

MP में BJP के महामंत्री ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या के पीछे छुपी गहरी साज़िश