India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के कई शहरों में लुटेरी दुल्हनें भोले-भाले दूल्हों को अपनी साजिश का शिकार बना रही हैं. इनके जाल में फंसकर न जाने कितने परिवार लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं और आजकल ऐसी खबरें आम होती जा रही हैं, क्योंकि न तो पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेता है और न ही इस मामले में किसी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की जाती है.
क्या है पूरा मामला
फरियादी थाने में आवेदन देकर चला जाता है, लेकिन वह आवेदन सिर्फ कागज का पन्ना बनकर रह जाता है. नतीजा यह होता है कि ऐसी लुटेरी दुल्हनें खुलेआम घूमती नजर आती हैं और भोले-भाले परिवारों को लूटती नजर आती हैं. ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में भी देखने को मिली, जहां एक दूल्हे के साथ ऐसा धोखा हुआ कि यह चर्चा का विषय बन गया. खंडवा में नई-नवेली दुल्हन चुपचाप घर से जेवर लेकर फरार हो गई. यह घटना छह महीने पहले हुई थी. मामला चंपातालाब इलाके का है, जहां एक युवक को शादी के कुछ महीने बाद ही उसकी पत्नी ने धोखा दे दिया.
शादी के लिए हामी भरी और 3 लाख रुपए..
पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी छह महीने पहले ही हुई है. एक परिचित ने उन्हें महाराष्ट्र के धारणी की एक लड़की के बारे में बताया था। लड़की के परिवार से मिलने के बाद युवक ने शादी के लिए हामी भरी और 3 लाख रुपए दिए। अब परिवार के जागने से पहले ही दुल्हन कहीं भाग गई।खंडवा में पहले भी ऐसे मामले हो चुके हैं, जहां ज्यादातर महाराष्ट्र की लड़कियां लूटपाट कर भाग जाती हैं। इसके कई मामले पुलिस थानों में लंबित हैं। शिकायतें तो दर्ज होती हैं, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेती। इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है, क्योंकि जिनकी शादी नहीं हुई है, वे दुल्हन के परिवार या बिचौलियों से बात कर शादी तय कर लेते हैं और पैसे लेने के बाद दुल्हन भाग जाती है।