India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी में शुक्रवार को एक खौफनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक घर के फ्रीज में साड़ी और गहनों में लिपटी, हाथ और गले में फंदा बंधी महिला की क्षत-विक्षत लाश मिली। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या पिछले साल, जून 2024 में की गई थी। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव को बुलाया, जो इंदौर में रहते हैं। जब ताला खोला गया, तो फ्रीज में छिपा यह भयानक रहस्य सामने आया। मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया शव की हालत देखकर पुलिस और इलाके के लोग सन्न रह गए।

पूर्व किरायेदार पर शक की सुई

एसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि यह घर जून 2023 में उज्जैन के संजय पाटीदार को किराए पर दिया गया था। पाटीदार ने एक साल बाद घर खाली कर दिया, लेकिन स्टडी रूम और बेडरूम में कुछ सामान छोड़ दिया। हाल ही में, जब वर्तमान किरायेदार ने मकान मालिक से घर का वह हिस्सा खुलवाने को कहा तो यह भयानक रहस्य उजागर हुआ। बुधवार को घटना तब सामने आई जब घर के उस हिस्से की बिजली काट दी गई। बिजली न होने से फ्रीज बंद हो गया और दुर्गंध फैलने लगी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संजय पाटीदार को हिरासत में ले लिया है।

हॉकी इंडिया लीग 2025: सूरमा हॉकी क्लब की हैदराबाद टूफान्स से भिड़ंत

हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पुलिस इंस्पेक्टर अमित सोलंकी के अनुसार, पाटीदार कभी-कभी घर पर आता था। पूछताछ में उससे महिला की पहचान और हत्या के मकसद के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या क्यों और कैसे हुई। यह वारदात देवास में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि हत्या बेहद सोची-समझी साजिश थी। इस खौफनाक मामले ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।

अयोध्या में शनिवार से उत्सव, सीएम योगी करेंगे श्रीगणेश…