India News (इंडिया न्यूज),Online Gaming: भोपाल में रविवार को एक 15 साल किशोर ने ट्रेन के सामने आकर कूद गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।  घर वालो ने उम्मीद जताई है कि किशोर की मौत की वजह सुसाइड नहीं, बल्कि ऑनलाइन गेम है। घर वालो के अनुसार मासूम फ्री फायर गेम का लती था और ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए उसने यह ख़ौफ़नाक कदम उठाया है।

15 वर्षीय रमा शर्मा के रूप में हुई

रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना का शिकार हुआ मासूम ऑनलाइन गेम-फ्री फायर खेलने का बहुत बड़ा आदी था और गेम के टास्क को पूरा करने के चक्कर में उसने ट्रेन से कटकर अपनी जान गंवा बैठा है। मामला राजधानी के छोला मंदिर थाना इलाके की बताई जा रही है। मासूम की पहचान 15 साल  रमा शर्मा के रूप में हुई है।

पिता ऑटो ड्राइव कर रहे थे

घर वालो के अनुसार ट्रेन से कटकर जान गंवाने वाला किशोर घंटों मोबाइल पर ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलता रहता था।  उन्होंने कहा कि जब उनके बेटे के साथ हादसा हुआ, उस वक्त लोग घर में नहीं थे। किशोर की मां और बहन सुंदरकांड के लिए विदिशा गईं थी, जबकि ऑटो ड्राइवर पिता ऑटो ड्राइव कर रहे थे।